एक बार हमारे शहर मे "डिस्काऊंट-सेल" है आया
योग्य-वर बिकाऊ है ऐसा परचार करवाया
ये खबर सुनते ही,बेटियोंं के बापोंं की बांछे थी खिलीं
लग रहा था मानोंं अंधे को दो आंखें मिली!
मेरा भी दो बेटियों का छोटा सा परिवार था
सो मैं भी उस बाजार का एक बडा खरीददार था
मैने भी "सेल" में शाॅपिंग करने का मन बनाया
बैंक से कुछ 'कैश' और एक 'करेडिट-कारड' निकलाया!
जब ह्म पहुंचे बाज़ार वहां अच्छी खासी भीड थी
राशन की दुकान की जीती जागती तस्वीर थी
ंज्योंं ही हमने 'क्यू' तोडकर किया अंदर जाने का साहस
गेट पर खडा गोरखा चीखा "आपका इतना दु:साहस"
हाथोंं में बंदूक लिये वो हम पर चिल्लाया
'गेट-पास' के साथ हमने फिर सौ का नोट बढाया
देख कडक हरियाली उसने झट सलाम बजाया
बडे अदब के साथ पीछे से अंदर पहुँचाया
आंखे थीं चकराई हमारी देख अंदर का नज़ारा
विकरेताओं ने अपने 'माल' को था खूबसूरती से सँवारा
काँच के शोकेस में 'शो-पीस' से खडे थे लडके
हाथोंं में 'क्वालिटी-सिलिप' और गले में रेट थे लटके
डाॅक्टर/इंजीनीयर-पचास लाख,गवरमेंट सरवेंट-तीस लाख,वकील-बीस लाख
और कवि 'एक्सचेंज आॅफर' के तहत आसान किस्तोंं में!
इतने में विकरेता चित-परिचित शैली में बोला
"बोलिए साहब; कौन सा दे दूं-डाॅक्टर,वकील,या गवरमेंट सरवेंट"
मैंने कहा-"नो कमेंट"!
उसने फिर डाॅक्टर वर दिखाते हुए कहा-जनाब ये माल बहुत उम्दा है
आजकल ज़ोरोंं पर चल रहा इसका धंधा है
कीमत है सिरफ पचास लाख!
मैने कहा-" ये तो बहुत मँहगा पडेगा"
विकरेता बोला- तो क्या हुआ बढिया सरविस के साथ
अच्छी 'री-सेल वैल्यू' भी तो देगा
मेरी मनोवरती भांप विकरेता ने थोडा और आगे मुझे सरकाया
बडी तारीफोंं के बाद उसने अपना अगला माल दिखाया
बोला-ये वकील है, अंदर-बाहर का इसका काम है
जुरम की दुनिया में चलता इसका नाम है
कीमत है सिरफ- बीस लाख!
मैंने कहा- मैं इतने नहीं दे पाऊंगा
उसने कहा-अठारह में सौदा पटाऊंगा
पर मैं रहा दस पर ही अडा
वो बोला-इतने में तो ये हमको नहीं पडा
अंत में उसने हमें'कवि' से मिलवाया
और उसकी शान में कुछ ऐसा फरमाया
देखिए साहब- ये माल है सस्ता,सुंदर,टिकाऊ
स्पेशल आफर के तहत आसान किस्तोंं में बिकाऊ
कीमत सिरफ-पचास हज़ार!
दिल ने कहा मुरादें पूरी होंगी अबकी बार
मैने पूछा-गारंटी कितने साल की
वो बोला-बात करते हो कमाल की
भला 'दिल्ली मेड' माल की भी कोई गारंटी होती है
चल गया जब तक चल गया
इतना सुनते ही हमारे सपनोंं का महल बिखर गया
सौदा पटता ना देख हम करोधित हो चिल्लाए
करेता-विकरेता थे सब आपस में घबराए
हुम चीखे-"अपने पैरोंं पर खडे होकर मांगा करते हो भीख
शादी-ब्याह के संबंधोंं में सौदेबाजी करना क्या ठीक
धन कमाने का लडकोंं को हथियार बना रखा है
अंधेर ज़माना आया दूल्होंं का बाज़ार लगा रखा है
इतने में विकरेता ने चुटकी ली-
"शुकर करें जनाब ये सिरफ दूल्होंं का बाज़ार है,
वरना इस युग में तो हर कोई बिकने को तैयार है"!